Home » ताजा खबरें » नादौन बस अड्डा अपने ही टैंपो को आग लगाकर मालिक फरार

नादौन बस अड्डा अपने ही टैंपो को आग लगाकर मालिक फरार

शिमला : नादौन बस अड्डा पर इंद्रपाल चौक के बीचोंबीच एक टेंपो को धू-धू कर जलते हुए देखते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टेंपो आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति मौके पर आया और उसने टेंपो को चौक के बीचोंबीच खड़ा करके, उस पर तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी और वहां से फरार हो गया। यह भी पता चला है कि आग लगाने वाला युवक अक्षय कुमार निवासी गांव भट्ठा इसी टेंपो का मालिक भी है। आग लगते ही जैसे ही अफरा-तफरी का माहौल बना आसपास पूरी तरह से – धुआं ही धुआं हो गया। यह देखकर बस अड्डा के निकट ही तैनात गृह रक्षक जगदीश चंद व विकास डोगरा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास ‘तेज कर दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]