




demo pic
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अमर कॉलोनी थाना इलाके कैप्टन गौड़ मार्ग पर रविवार रात को ट्रक ने स्कूटी सवार दो भाईयों की टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों भाई स्कूटी समेत नीचे गिर पड़े। ट्रक चालक ने मौके से भागने के दौरान 30 वर्षीय नरेश को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे चचेरे भाई रिंकू को चोटे लगी हैं। अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि संत नगर, बुराड़ी में रहने वाला नरेश कुमार फोटाग्राफर का काम करता था। उसका 17 वर्षीय चचेरा भाई रिंकू भी उसके साथ काम करता था। ये दोनों ओखला में शादी में फोटाग्राफरी का काम कर घर लौट रहे थे। कैप्टन गौड़ मार्ग पर ओखला सब्जी मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों भाईयों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया।