




दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में शराब घोटाला मामले में घिरी आम आदमी पार्टी के लिए सीएम आवास रेनोवेशन मामले में दूसरी बढ़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने एलजी को चिट्ठी लिख मांग की है कि सीएम हाउस रेनोवेशन पर हुए खर्च की जांच होनी चाहिए। जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास के पुनर्निर्माण पर कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए थे। लेकिन कांग्रेस ने कहा कि 45 नहीं 171 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।