




delhi police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मानसरोवर पार्क स्थित न्यू मॉर्डन शाहदरा में दो दोस्तों की मौत का मामला सामने आया है। एक की हजरत निजामुद्दीन अस्पताल में जहरीला पदार्थ खाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे ने उसी रात को आनंद विहार स्थित पांच सितारा होटल लीला की पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। होटल से कूदकर जान देने वाले युवक की पहचान 30 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है। वहीं, अस्पताल में दम तोड़ने वाले युवक की पहचान 36 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिवार के हवाले कर दिए हैं।
दिल्ली पुलिस ने शुरू की मौत की जांच
शाहदरा जिला पुलिस ने दोनों के मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों दोस्त कहीं समलैंगिक तो नहीं थे। पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से भी पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक, संदीप परिवार के साथ मानसरोवर पार्क के न्यू मॉर्डन शाहदरा में रहता था।
परिवार में मां कुसुम, पत्नी सरिता, सात वर्षीय बेटी व एक माह का बेटा है। संदीप के बड़े भाई नीरज परिवार के साथ अशोक नगर में रहते हैं। नीरज ने बताया कि वह 20 सालों से निजामुद्दीन स्थित एक पार्लर में नौकरी करते हैं। संदीप भी 10 वर्षों से इसी पार्लर में नौकरी कर रहा था। छह माह पूर्व अचानक संदीप दोस्त पवन को साथ घर ले आया। उसने परिवार से कहा कि पवन का इस दुनिया में कोई नहीं है। अब से पवन भी यहीं पर रहेगा। पवन भी एक अलग पार्लर में नौकरी करता था। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे। इस बीच संदीप के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया। वह परिवार को छोड़कर पवन के साथ कमरे में ही रहने लगा। इसके बाद उसने परिजनों से भी बातचीत बहुत कम कर दी। करीब तीन माह पूर्व संदीप ने नौकरी भी छोड़ दी। परिजन जब संदीप से कुछ पूछते थे तो वह झगड़ा करने लगता था।
नौकरी पर जाने की बात कहकर निकला था संदीप
परिजनों ने बताया कि रविवार को पवन के साथ नौकरी पर जाने की बात कहकर संदीप घर से निकला था। उसने दोपहर बाद लौटने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं आया। शाम करीब 5 बजे संदीप की बहन के पास पवन का फोन आया। उसने बताया कि संदीप की बहुत ज्यादा तबीयत खराब है। उसे निजामुद्दीन स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि संदीप की मौत हो चुकी है। शरीर नीला पड़ा हुआ था। अस्पताल से पता चला कि संदीप ने बहुत ज्यादा शराब पीने के अलावा कुछ जहरीला पदार्थ भी खा लिया था जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार को पवन वहां नहीं मिला, लेकिन उसकी स्कूटी बाहर मिली। संदीप का मोबाइल भी परिवार को नहीं मिला। परिजनों ने मानसरोवर पार्क थाना पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पवन की तलाश शुरू कर दी।
होटल लीला में पवन ने बुक कराया था रूम
पुलिस अभी पवन की तलाश कर ही रही थी कि आनंद विहार स्थित होटल लीला से पुलिस को एक गेस्ट के पांचवीं मंजिल से नीचे कूदने की खबर मिली। पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि पवन ने होटल में कमरा लिया था। इसके बाद उसने देर रात को नीचे छलांग लगा दी। पुलिस को पवन के कमरे से उल्टी भी मिली। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कूदने से पहले शायद पवन ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हो। इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि संदीप ने खुद जहरीला पदार्थ खाया या फिर पवन ने उसे कुछ खिलाया। बाद में उसने खुद भी आत्महत्या का कदम उठा लिया। पुलिस दोनों के मोबाइल को कब्जे में लेकर पड़ताल कर रही है। गाजियाबाद निवासी पवन तीन साल से परिवार से अलग रह रहा था। उसकी मौत के बाद गाजियाबा से भाभी शव लेने पहुंची थी। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद परिवार को शव सौंप दिए गए हैं। विसरा जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। इसके बाद ही पता चलेगा कि दोनों ने कुछ जहरीला पदार्थ खाया था या नहीं।