 
 
		 
		 
		
. नवंबर या दिसंबर शुरुआती हफ्ते में होगी पत्रकार संघ की क्रिकेट लीग 
. पत्रकारों की सदस्यता, प्रेस क्लब निर्माण, ब्लड डोनेशन कैंप पर भी चर्चा, पिछले 6 महीनों का भी दिया लेखा-जोखा
लाइव हिमाचल/सोलन : जिला सोलन पत्रकार संघ का जनरल हाउस वीरवार को संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने की। बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया और कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के आरंभ में महासचिव अश्विनी शर्मा ने पिछले छह महीनों में संघ की गतिविधियों की जानकारी हाउस के समक्ष प्रस्तुत की, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। इसके बाद नए पत्रकारों की सदस्यता, प्रेस क्लब निर्माण, आगामी क्रिकेट लीग, ब्लड डोनेशन कैंप, तथा किसी अन्य बैंक में संघ का नया खाता खोलने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी सदस्यों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने कई बिंदुओं पर सहमति बनाई तो कुछ निर्णय आगामी जनरल हॉउस पर छोड़ दिए। उन्होंने कहा की कि वे संगठन को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रेस क्लब निर्माण को लेकर भी प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बड़ी संख्या में बैठक में भाग लेकर संघ की मजबूती में योगदान दिया। चीफ पैट्रन भानु वर्मा ने कहा कि संघ बहुत पुराना है। इसे हमने सींचा है। हम चाहते है की सभी साथी एक साथ होकर आगे बड़े। उन्होंने संघ क़े पिछले 6 महीने क़े कार्यकाल को सराहा।

इस बैठक में मोहन चौहान, सोम शर्मा, संजय हिंदवान और सुख दर्शन ठाकुर, आशीष सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि क्रिकेट लीग का आयोजन नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा, जिसकी अंतिम रूपरेखा स्पोर्ट्स कमिटी तैयार करेगी। वहीं, ब्लड डोनेशन कैंप अगले वर्ष फरवरी माह में आयोजित किया जाएगा।
ये लोग रहे मौजूद…
संजय हिन्द्वान, यशपाल कपूर, सोम शर्मा, धर्मेंद्र डडवाल, मोहन चौहान, तोमर ठाकुर, गुलशन, एसपी शर्मा, अमित चोपड़ा, रीता, पूजा, प्रतिभा शर्मा, नेहा, अशोक वर्धन, कमलेश कुमार, आदित्य सोफत, ललित कश्यप, संदीप चंदेल, धर्मपाल ठाकुर, सुमित, अमरप्रीत पुंज, वेद, सतीश दिप्टा, दीप कुमार, दीपक, भावना ओबरॉय, आशीष, अनिल राजपूत, विवेक वर्मा, अजय भट्टी, पूनम शर्मा, सुनील कुमार (हैप्पी), सुनील, राम, रबनीत कश्यप, कमलेश भारद्वाज, राजेश राज, हेमंत अत्रि, मनोज, ओम प्रकाश, कवि राज, हरदयाल, विवेक भारती, करन ठाकुर, एसपी शर्मा, सहित अन्य साथी भी हाउस में मौजूद रहे।
 
								 
								 
											 
				





