Home » Uncategorized » 66वीं अंडर-19 राज्य स्तरीय छात्र माइनर खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न, शांडिल बोले ; राष्ट्र निर्माण में खेल-कूद निभाते है महत्वपूर्ण भूमिका

66वीं अंडर-19 राज्य स्तरीय छात्र माइनर खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न, शांडिल बोले ; राष्ट्र निर्माण में खेल-कूद निभाते है महत्वपूर्ण भूमिका 

लाइव हिमाचल/सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में खेल-कूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। डॉ. शांडिल आज यहां 66वीं अंडर-19 राज्य स्तरीय छात्र माइनर खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
चार दिवसीय 66वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के छात्र माइनर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों व खेल छात्रावास के 650 खिलाड़ियों ने भाग लिया। डॉ. शांडिल ने कहा कि खेल-कूद न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य और शारीरिक क्षमता का विकास करते हैं बल्कि सामाजिक एकता, राष्ट्रीय गौरव व युवा शक्ति को बढ़ावा भी देते हैं।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि खेल युवाओं को नशे जैसे कुरीति से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया अपनी असीमित ऊर्जा खेलों व पढ़ाई में लगाएं ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत स्तर पर खेलों के मैदानों को विकसित कर रही है ताकि युवा खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा निखार सकें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी युवा भाग लें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एशियाई खेलों तथा पैरा एशियाई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। राष्ट्र मण्डल खेलों तथा पैरा राष्ट्र मण्डल खेलों में गौरव हासिल करने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 50 लाख रुपए के स्थान पर 03 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं को 30 लाख रुपए के स्थान पर 02 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपए की जगह 01 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जा रही है। डॉ. शांडिल ने कहा कि हमारे पारम्परिक खेल को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार ने ठोडा खेल को भी खेल-कूद प्रतियोगिताओं में शामिल करना का निर्णय लिया है। यह निर्णय पारम्परिक खेलों को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर सहायक सिद्ध होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर परेड की सलामी भी ली। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक सचिव जे.एस.नेगी ने इससे पूर्व मुख्यातिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह, पूजा व संगीता ठाकुर, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद विजय ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर, शिव कुमार, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, श्याम लाल, संधिरा सीनू सिंह, अमित ठाकुर, विकास ठाकुर, अंकुश सूद सोशल मीडिया प्रभारी सक्षम, राज्य अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Comment