Home » Uncategorized » आईटीआई प्रशिक्षु और ग्रामीणों ने सीखे आपदा से बचाव के व्यवहारिक उपाय…

आईटीआई प्रशिक्षु और ग्रामीणों ने सीखे आपदा से बचाव के व्यवहारिक उपाय…

लाइव हिमाचल/धर्मपुर : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य और सूचना एवं जन संपर्क विभाग (हि.प्र.) के सहयोग से आज उपमंडल धर्मपुर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संधोल और बस अड्डा संधोल में विशेष आपदा न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। समर्थ–2025 कार्यक्रम के तहत आयोजित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को संभावित आपदाओं के प्रति तैयार, सजग और सहयोगी बनाना है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में समाज संगठित और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दे सके। इस अवसर पर सर्वोदय हिम जागरण कला मंच त्रैम्बला के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत, जनसंवाद और सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को आपदा के प्रति जागरूक किया। प्रस्तुत नाटकों और संवादों के जरिए जनसमूह को आपदा से पूर्व तैयारी, जोखिम में कमी तथा राहत कार्यों में समुदाय की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बाढ़, भूस्खलन, आग और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपायों और वैज्ञानिक तरीके से भवन निर्माण के महत्व पर बल दिया गया।

प्रशिक्षुओं को दी गई व्यवहारिक जानकारी

कार्यक्रम के दौरान आईटीआई संधोल के प्रशिक्षुओं को सरल और व्यवहारिक भाषा में विभिन्न आपदाओं से बचने के उपाय बताए गए। भूकंप की स्थिति में ‘ड्रॉप, कवर और होल्ड’ तकनीक अपनाने, फर्श पर झुकने, सिर व गर्दन की सुरक्षा करने, किसी मजबूत वस्तु के नीचे छिपने और कंपन रुकने तक वहीं रहने की सलाह दी गई। बाढ़ आने पर उच्च स्थानों की ओर जाने, बहते पानी से दूरी बनाए रखने और बिजली के उपकरणों को छूने से बचने की जानकारी दी गई। आग लगने की स्थिति में मुंह और नाक को गीले कपड़े से ढकने, जमीन पर झुककर रेंगने, तथा दरवाजों को छूने से पहले उनकी गर्मी जांचने के उपाय बताए गए। भूस्खलन के दौरान खुले क्षेत्र में रहने, पहाड़ियों से दूर रहने और प्रशासन की चेतावनियों का पालन करने की भी सलाह दी गई। सभी को यह भी बताया गया कि आपातकालीन किट में टॉर्च, सीटी, प्राथमिक उपचार सामग्री, आवश्यक दवाएं और महत्वपूर्ण दस्तावेज अवश्य रखें। बच्चों को समझाया गया कि आपदा की स्थिति में घबराएं नहीं, शांत रहें, बड़ों की बात मानें और दूसरों की सहायता करें। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षकगण और स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे प्राप्त जानकारी केवल अपने तक सीमित न रखें, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समुदाय के अन्य सदस्यों को भी इन जानकारियों से अवगत कराएं। यह बताया गया कि जागरूकता और तैयारी ही आपदा से नुकसान को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय है। इस अवसर पर सर्वोदय हिम जागरण कला त्रैम्बला के कलाकारों के साथ-साथ रा.आईटीआई संधोल के प्रशिक्षु, प्रशिक्षकगण और ग्राम पंचायत संधोल के प्रधान कुलदीप बिष्ट व अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment