Home » ताजा खबरें » दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा… ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI

दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा… ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI

Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर ज़हरीली होती जा रही है। शहर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। बता दें कि शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 255 दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में यह 300 के पार पहुंच गया। सुबह के समय धूल और स्मॉग की चादर ने पूरे शहर को ढक लिया, जिससे विजिबिलिटी भी घट गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, अक्षरधाम क्षेत्र में सुबह एक्यूआई 230 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, जहांगीरपुरी, आनंद विहार और द्वारका जैसे इलाकों में हालात और भी ज्यादा बिगड़े हुए हैं। बारापुला फ्लाईओवर, ITO और पूसा रोड जैसे क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता खराब पाई गई। दिल्ली के कुछ अन्य इलाकों में भी स्थिति चिंताजनक है आनंद विहार में AQI 367, वज़ीरपुर में 328, जहांगीरपुरी में 324 और अक्षरधाम में 369 दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर-8 में AQI 305, चांदनी चौक में 310, बवाना में 276, नेहरू नगर में 269 और IGI एयरपोर्ट (T3) पर 221 दर्ज किया गया। इंडिया गेट के आसपास AQI 200 के पार पहुंच गया है। वायु गुणवत्ता में गिरावट को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-I लागू कर दिया है। आयोग ने मंगलवार को यह फैसला तब लिया जब क्षेत्र का औसत AQI 211 तक पहुंच गया था। इसके तहत निर्माण स्थलों की मॉनिटरिंग, सड़क पर पानी का छिड़काव, और धूल नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में मौसम सामान्य रहेगा। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो सामान्य से करीब 1 डिग्री कम है।हालांकि, वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी के चलते विशेषज्ञों ने लोगों से सुबह-शाम बाहरी गतिविधियों को सीमित रखने और मास्क पहनने की सलाह दी है। दिवाली से पहले प्रदूषण का यह बढ़ता स्तर राजधानी के लिए बड़ी चिंता का कारण बन गया है।

Leave a Comment