



लाइव हिमाचल/शिमला: हिमाचल प्रदेश में बरसात का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन मुसीबतें अभी भी कम नहीं हुई हैं। सामान्य जनजीवन पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट पाया है। प्रदेश में अब भी 2 राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) समेत 320 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं। इसके अलावा 46 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं और 69 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हैं। अब तक कुदरत के कहर से 454 लोगों की मौत हो चुकी है, 498 घायल हुए हैं जबकि 50 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला में जानकारी देते हुए बताया कि सेब सीजन के दौरान अब तक 1 करोड़ 90 लाख पेटियां मंडियों तक पहुंच चुकी हैं, जबकि एचपीएमसी (HPMC) ने 60 हजार मीट्रिक टन सेब खरीदा है। विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए नेगी ने कहा कि सेब केवल लाहौल-स्पीति में प्रभावित हुआ क्योंकि नॉर्थ पोर्टल में सड़क बंद होने से बागवानों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह सड़क बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के अधीन है, इसलिए विपक्ष को सरकार पर आरोप लगाने की बजाय केंद्र से जवाब मांगना चाहिए। जीएसटी सुधार पर भाजपा के अभियान को भ्रामक बताते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 साल तक जनता को जीएसटी के नाम पर लूटा और अब चुनावी माहौल में राहत देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम भी कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद कम नहीं किए गए। भाजपा को इस लूट का जवाब देना चाहिए, न कि लोगों को गुमराह करना चाहिए।