



– राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी परशुराम अवार्डी संजय यादव ने की नियुक्ति।
– प्रदेश में किक बॉक्सिंग को मिलेगी नई उड़ान।
सोलन : जिला सोलन के धर्मपुर निवासी पुनीत वर्मा को हिमाचल अमेच्योर किक बॉक्सिंग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बन गए है। इनकी नियुक्ति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी, परशुराम अवार्डी संजय यादव ने की है। प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिलक शर्मा ने जानकारी दी कि पुनीत वर्मा की लंबी मार्शल आर्ट यात्रा और उनकी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका मानना है कि पुनीत वर्मा के नेतृत्व में हिमाचल की किक बॉक्सिंग को निश्चित ही नई उड़ान मिलेगी। 47 वर्षीय पुनीत वर्मा मूल रूप से शिमला जिला की तहसील कुमारसैन के गांव नाहल से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई सोलन में हुई। वे करीब पैंतीस सालों से मार्शल आर्ट की दुनिया से जुड़े हुए हैं। अपने करियर में उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया। वहीं दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और गोवा में चार नेशनल टूर्नामेंट खेले। मलेशिया और थाईलैंड में इंटरनेशनल मुकाबले के अलावा गोवा और मुंबई में भी दो इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलें। इसके अलावा एक दर्जन के करीब नेशनल इनविटेशनल टूर्नामेंट में भी प्रदेश का परचम लहराया। दिल्ली में आयोजित नेशनल फुल कांटेक्ट कराटे में चौथे स्थान पर रहे और दो बार हिमाचल प्रदेश की टीम का बतौर कोच नेतृत्व किया। पुनीत वर्मा शितोरियु कराटे में थ्री डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं और ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन से सेकंड डिग्री धारक हैं। इन्होंने हजारों खिलाड़ियों को तैयार किया है, जिनमें से कई खिलाड़ी आज पुलिस, आर्मी, शिक्षा और खेल विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। वे कराटे फेडरेशन ऑफ हिमाचल से जुड़े रहे हैं और करीब डेढ़ दशक से सोलन जिला कराटे-डू एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। पुनीत वर्मा की महारत सिर्फ शितोरियु कराटे तक सीमित नहीं, बल्कि उन्होंने ओकिनावा गोजूरयू, गोजुकाई गोजूकान, सीदो कराटे, शोतोकान, क्यूकोशिन काई और जुडो की भी ट्रेनिंग की है। कई नेशनल और स्टेट प्रतियोगिताओं में वे बतौर रेफरी भी सेवाएं दे चुके हैं। लेकिन उनकी पहचान सिर्फ एक मार्शल आर्टिस्ट तक सीमित नहीं है, पुनीत वर्मा एक पत्रकार भी हैं। एक दशक से अधिक समय से वे दैनिक हिमाचल दस्तक समाचार पत्र में सोलन के ब्यूरो चीफ हैं। इससे पहले वे दैनिक भास्कर और दैनिक सवेरा से भी जुड़े रहे और हाल ही में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर उन्होंने अपनी लोकप्रियता साबित की। खेलों की बात करें तो वे शतरंज और बिलियर्ड-स्नूकर के भी अच्छे खिलाड़ी हैं और इन खेलों में भी कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। उनके पिता एसएसबी से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनका बेटा, जो खुद नेशनल किक बॉक्सिंग ब्रॉन्ज मेडलिस्ट है और इन दिनों कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है। मार्शल आर्ट्स, पत्रकारिता और खेलों में बेहतरीन योगदान के बाद अब पुनीत वर्मा की जिम्मेदारी हिमाचल अमेच्योर किक बॉक्सिंग संघ को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की रहेगी।