



श्रीनगर: पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की गई, लेकिन सतर्क सुरक्षा बलों ने इस नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में दो आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश करते हुए मारे गए। फिलहाल पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
घुसपैठ की कोशिश पर सेना ने दिखाई सख्ती
सेना को खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से आतंकियों की गतिविधियों की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। इसके बाद भारतीय सेना और पुलिस ने गुरेज सेक्टर में संयुक्त अभियान की योजना बनाई। बुधवार देर रात सीमा के पास संदिग्ध हरकतें दर्ज की गईं। गश्त कर रहे जवानों ने जब इन गतिविधियों पर संदेह जताया, तो उन्होंने आतंकियों को ललकारा। सेना के अनुसार, ललकारे जाने पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और दोनों घुसपैठियों को मार गिराया। ऑपरेशन के दौरान किसी भारतीय जवान के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
चिनार कॉर्प्स ने दी जानकारी
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से इस कार्रवाई की पुष्टि की। ट्वीट में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। “संयुक्त प्रयासों के चलते घुसपैठ की कोशिश को विफल किया गया और दो आतंकियों को मार गिराया गया,” चिनार कॉर्प्स ने बताया। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकी छिपा न हो। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मारे गए आतंकियों का संबंध किसी खास आतंकी संगठन से था या नहीं।