Home » Uncategorized » चंबा में बरसी आफत की बारिश, डलहौज़ी-चंबा रोड पर Cloud Burst, देखिये मौके की तस्वीरें

चंबा में बरसी आफत की बारिश, डलहौज़ी-चंबा रोड पर Cloud Burst, देखिये मौके की तस्वीरें

Himachal Pradesh Cloudburst : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है। जिला चंबा में बादल फटने की घटना से हालात बिगड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार, डलहौजी-तलाई मार्ग पर तलाई क्षेत्र में बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। नाले में आई अचानक बाढ़ नीचे बसे गुनियाला गांव तक पहुंच गई और तबाही मच गई। गांव में बाढ़ का पानी आते ही अफरा-तफरी मच गई। यहां नाले की चपेट में आकर तीन से चार चौपहिया वाहन और कई दोपहिया वाहन बह गए। यही नहीं, बिजली के खंभे, तारें और ट्रांसफार्मर तक बाढ़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं।

नालों के उफान से जनजीवन प्रभावित

बनीखेत क्षेत्र के नाले भी उफान पर हैं। तेज बहाव के कारण नालों के किनारे बसे घरों के अंदर तक पानी और कीचड़ घुस गया है। कई घरों के सामान बह गए और लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तलाई क्षेत्र में आई बाढ़ में एक जंजघर (सामुदायिक भवन) भी क्षतिग्रस्त हो गया।

रॉक गार्डन में पुल बहा, आवाजाही रुकी

बारिश और बादल फटने का असर देवीदेहरा रॉक गार्डन तक दिखाई दिया। यहां नाले में आई बाढ़ के तेज बहाव से एक पुल ढह गया। इसके साथ ही श्मशान घाट भी बाढ़ की चपेट में आ गया है। पुल बहने से आसपास के ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। लोग दहशत में हैं और प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

चंबा-पठानकोट एनएच बंद, यात्री फंसे

भारी बारिश के कारण चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) भी प्रभावित हुआ है। बाथरी के पास नाल्डा पुल के साथ पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया है। इसके चलते हजारों वाहन रास्ते में फंस गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को हो रही है। हजारों यात्री चंबा-पठानकोट मार्ग पर फंसे हुए हैं और घंटों से वहीं जमे हुए हैं।

प्रशासन अलर्ट पर

प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्रभावित इलाकों में राजस्व विभाग और पुलिस की टीमों को भेजा गया है। वहीं, लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा है। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और यात्रियों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने हिमाचल प्रदेश में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चंबा सहित आसपास के क्षेत्रों में लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं और मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Leave a Comment