Home » Uncategorized » कैलाश यात्रा मार्ग में अचानक आई बाढ़, ITBP ने 413 तीर्थयात्रियों को बचाया

कैलाश यात्रा मार्ग में अचानक आई बाढ़, ITBP ने 413 तीर्थयात्रियों को बचाया

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी में बीते मंगलवार को उत्तरकाशी में बादल फटने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ किन्नौर में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर अचानक से बाढ़ आ गई, जिसमें कई तीर्थयात्री फंस गए। इस घटना के तुरंत बाद आईटीबीपी ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। उन्होंने कम से कम 413 लोगों की जान बचाई है। यह बाढ़ तांगलिंग एरिया के पास आई है। बता दें,  इसमें ट्रेकिंग करने वाला रास्ते का एक बड़ा हिस्सा बह गया।

आईटीबीपी ट्रैवर्स क्रॉसिंग टेक्निक का इस्तेमाल कर तीर्थयात्रियों को सेफ जगहों पर लेकर जा रही है। इस अभियान की पूरी जिम्मेदारी राजपत्रित अधिकारी ने ली हुई है। जिसमें 4 सबऑर्डिनेट ऑफिसर और 29 अन्य लोगों ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर मदद की है। जब यह घटना हुई तो वहां पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया। फिलहाल, राहत और बचाव अभियान जारी है। 

 

आईएमडी का अलर्ट

वहीं, आईएमडी ने मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें हिमाचल समेत कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें, सिरमौरबिलासपुरसोलनशिमला और मंडी जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, ऊना, चंबाकांगड़ाहमीरपुरलाहुल और स्पीतिकिन्नौर जिलों में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल, शिमला में भारी बारिश के चलते आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन बंद कर दिया है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]