



नेशनल डेस्क: पहलगाम हमले के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमले कर उन्हें तबाह कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार के आतंकी शिविरों पर एक्शन के बाद सुरक्षाबलों ने अब सरहद के भीतर यानी जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ सैन्य अभियान को तेज कर दिया है. शोपियां समेत अलग-अलग इलाकों में आतंकियों की तलाश के लिए सेना अभियान चला रही है. मंगलवार की सुबह ऐसे ही एक अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को घेर लिया है. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. शोपियां के जम्पाथरी में मुठभेड़ जारी है. मौके पर अभी भी कम से कम दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है. सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों का जो ग्रुप ट्रैप हुआ है, वह अलग ग्रुप है. इस ग्रुप में पहलगाम हमले के गुनहगार आतंकी शामिल नहीं हैं. पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबल विशेष अभियान चला रहे हैं. पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के पोस्टर शोपियां के कई इलाकों में लगाए गए थे. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान कर रखा है. सेना ने पहलगाम में मासूम पर्यटकों की मौत के गुनहगार तीन पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश तेज कर दी है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों का नरसंहार कर दिया था. यहां बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी, जिसमें से अधिकतर हिन्दू धर्म से थे. इस आतंकी हमले को लेकर देशभर में खूब गुस्सा था. इस आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने भी ऑपेरशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान और PoK में कई टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया।