Home » ताजा खबरें » खतरा अभी टला नहीं…एयर इंडिया और इंडिगो का ऐलान, इन रूट्स की सभी फ्लाइट्स हुई रद्द

खतरा अभी टला नहीं…एयर इंडिया और इंडिगो का ऐलान, इन रूट्स की सभी फ्लाइट्स हुई रद्द

नई दिल्ली: अगर आप आज एयर इंडिया या इंडिगो की फ्लाइट से कहीं जाने जा रहे हैं तो आपके लिए परेशानी हो सकती है। दरसअल, दोनों एयरलाइंस ने कुछ शहरों के लिए आज यानी मंगलवार के लिए फ्लाइट्स रद्द करने की घोषणा की है। इस बारे में दोनों एयरलाइंस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी जानकारी दी है। एयर इंडिया ने 13 मई के लिए 8 जगहों पर अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं इंडिगो ने 6 जगहों के लिए अपनी उड़ानें कैंसिल की हैं। इससे पहले कल यानी सोमवार को सरकार ने एक प्रेस रीलीज जारी कर कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से बंद किए गए सभी 32 एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया है।

एयर इंडिया की कहां की उड़ानें रद्द?

एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। इस बारे में एयर इंडिया ने एक्स पर बताया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है।

एयर इंडिया ने एक्स पर लिखा, ‘अभी के हालातों को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स 13 मई के लिए रद्द कर दी गई हैं।’ एयरलाइन ने आगे कहा कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं. वे लोगों को जानकारी देते रहेंगे। एयर इंडिया ने लिखा है कि ज्यादा जानकारी के लिए 011-69329333 या 011-69329999 नंबर पर कॉल करें या ऑफिशियल वेबसाइट airindia.com पर जाएं।

इंडिगो की कौन सी उड़ानें कैंसिल?

इंडिगो ने भी 6 जगहों के लिए अपनी उड़ानें रद्द की हैं। इंडिगो ने जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को 13 मई के लिए रद्द कर दिया है।

इंडिगो ने एक्स पर एक ट्रैवल एडवाइजरी करते हुए लिखा है, ‘अभी के हालातों को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को सबसे ज्यादा ध्यान में रखते हुए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स 13 मई के लिए रद्द कर दी गई हैं। हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाओं में परेशानी हो सकती है और हमें इसके लिए खेद है। हमारी टीम स्थिति पर नजर रख रही है और आपको आगे की जानकारी तुरंत देगी। एयरपोर्ट जाने से पहले, कृपया हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर ले।

बाकी एयरलाइंस की क्या स्थिति?

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि अधिकारियों से जानकारी मिलने के बाद, वे पहले बंद किए गए एयरपोर्ट से फ्लाइट्स को धीरे-धीरे फिर से शुरू करेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया, ’13 मई से हिंडन-बेंगलुरु, जम्मू-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-दिल्ली रूट पर फ्लाइट्स फिर से शुरू हो जाएंगी। हिंडन-मुंबई रूट पर फ्लाइट्स 14 मई से शुरू करने की योजना है। अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स सहित अन्य फ्लाइट्स को 15 मई से शुरू करने की उम्मीद है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हमारी वेबसाइट देखें।’ स्पाइसजेट ने भी कहा कि वह जल्द ही लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर के लिए अपनी सेवाएं फिर से शुरू करेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]