



लाइव हिमाचल/शिमला : हिमाचल प्रदेश में मई महीने की बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बीते दिनों हुई भारी ओलावृष्टि से शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में सेब की फसल तबाह हो गई है तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी सरकार से मांग की है कि किसानों बागवानों को नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। ठियोग से कांग्रेस विधायक एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि ओलावृष्टि से सेब और नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार को इस मुश्किल घड़ी में किसान, बागवानों के साथ खड़े होने की जरूरत है। मुख्यमंत्री, कृषि व बागवानी मंत्री इसे गंभीरता से ले। अधिकारी नुकसान का आकलन करें और किसानों बागवानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसान, बागवान कृषि लोन की किस्त देने की स्थिति में भी नहीं है। सरकार बैंक को अगले साल तक ऋणों की अदायगी में रोक लगाए। प्राकृतिक आपदा से लगातार नुकसान हो रहा है इससे निपटने के लिए दीर्घकालिक नीतियां बनाने की जरूरत है। कुलदीप राठौर ने हालात पर गहरी चिंता जताते हुए प्रभावित क्षेत्रों के लिए तत्काल राहत की मांग की है। उन्होंने प्रशासन को नुकसान का तुरंत आकलन करने के निर्देश दिए हैं और सरकार से आग्रह किया है कि बागबानों को अविलंब राहत राशि और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। राठौर ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बदलते मौसम और आपदाएं अब आम होती जा रही हैं। किसानों को हर बार तबाही का सामना न करना पड़े, इसके लिए हमें दीर्घकालिक समाधान और ठोस नीति की ज़रूरत है। कृषि और बागवानी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर नुकसान का सर्वेक्षण कर रही हैं।