Home » क्राइम » Ludhiana Accident: थार चला रही महिला ने अकाली नेता के बेटे को कुचला, तड़प-तड़प कर युवक ने तोड़ा दम; मौके से हुई फरार

Ludhiana Accident: थार चला रही महिला ने अकाली नेता के बेटे को कुचला, तड़प-तड़प कर युवक ने तोड़ा दम; मौके से हुई फरार

शिमला : हिमाचल प्रदेश की थार गाड़ी ने पंजाब के लुधियाना में ऐसा कहर ढाया कि अकाली नेता के बेटे की जान चली गई. थार की महिला चालक युवक को काफी दूर तक घसीटा और फिर गाड़ी एक बंद दुकान के शटर से जा टकराई. घटना के बाद महिला चालक मौके से फरार हो गई, जिसकी अब लुधियाना पुलिस तलाश कर रही है. जानकार के अनुसार, शिमला ग्रामीण नंबर (एचपी 52) की इस थार को महिला ड्राइव कर रही थी. इस दौरान सफेद रंग की थार गाड़ी को महिला ने सग्गू चौक के पास फ्रूट शॉप के आगे खड़ा दिया तो महिला और दुकानदान में तकरार हो गई. दुकानदार ने महिला को गाड़ी वहां पर ना लगाने के लिए कहा तो दोनों बहस करने लगे. इस पर महिला ने तैश में यू टर्न लेते हुए गाड़ी को घुमा दिया और बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया. इस दौरान महिला काफी दूर तक बाइक को घसीटती ले गई और फिर थार दुकान से जा टकराई. यह हादसा सग्गू चौक से आरती चौक के बीच में हुआ। उधर, हादसे में मारे गए युवक की पहचान अकाली नेता बलवीर सिंह के बेटे सुखविंदर सिंह (33) उर्फ डिंपल के रूप में हुई है.  दो बच्चों के पिता सुखविंदर एक यूनिवर्सिटी में कैंटीन चलाते थे. घटना के बाद महिला चालक मौके से फरार हो गई, ,जबकि थार को वहीं छोड़ गई. उधर, घटना में दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसने हंगामा किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि थार चालक महिला युवक को ऑटो में अस्पताल भी ले गई थी. लेकिन वहां से फरार हो गई. चर्चाएं हैं कि वह किसी वकील की पत्नी हैं और खुद भी वकालत करती हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]