Home » Uncategorized » शिमला में ईडी कार्यालय के बाहर गरजी कांग्रेस

शिमला में ईडी कार्यालय के बाहर गरजी कांग्रेस

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/शिमला: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पार्टी का भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध अब और तेज हो गया है। बुधवार को शिमला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व स्वयं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया और उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का गंभीर आरोप लगाया। विशेष जज विशाल गोग्ने ने 9 अप्रैल को दायर इस चार्जशीट का संज्ञान लिया और मामले की सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की है। मामले पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाजपा पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ED अब Enforcement Directorate नहीं Intimidation Department बन चुकी है। केंद्र की सत्ता के पास जनता के मुद्दों पर सवालों के जवाब नहीं हैं, इसलिए सवाल पूछने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। हमारी नेता, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी  और राहुल गांधी के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज और सच्चाई से बुरी तरह डरी हुई है। जिस परिवार ने देश की आजादी से लेकर लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उसी परिवार को झूठे आरोपों से बदनाम करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। हम हर हथकंडे के सामने डटकर खड़े रहेंगे और इस लड़ाई को भी जीतकर रहेंगे। यह देश 140 करोड़ लोगों की आस्था से जुड़े संविधान से चलेगा, तानाशाही के फरमान से नहीं। शिमला में कांग्रेस ने बुधवार को ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद कांग्रेस नेताओं में रोष है। कांग्रेस के प्रदर्शन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत सभी मंत्रियों, कांग्रेस नेता और शिमला नगर निगम के पार्टी के सभी पार्षदों को उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा विरोध करने वालों पर ईडी की रेड करवा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]