



लाइव हिमाचल/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मंगलौर में एक पुल टूटने का मामला सामने आया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुल टूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर आवाजाही पूरी तरह से ठप है. राहत और बचाव कार्य जारी है. दरअसल, कुल्लू के मंगलौर में जीभी, बंजर, तीर्थन से आनी की ओर जाने वाला पुल टूटने की घटना उस समय हुई जब 10 पहियों वाला सीमेंट से लदा ट्रक पुल से गुजर रहा था. पुलिस गुजरते वक्त ट्रक गिर गया. यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 305 की है. पुल टूटने से एनएच 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीओ टहल सिंह ने कहा कि मंगलौर में एक 10 पहियों वाला सीमेंट से लदा ट्रक पुल से गिर गया और पुल ढह गया. फिलहाल, पुलिस स्टेशन बंजार की टीम मौके पर तैनात है. यातायात बहाने करने को लेकर काम जारी है. बताया जा रहा है कि ट्रक और सीमेंट की वजन से पुल टूट गया. एसडीओ बंजार टहल सिंह के मुताबिक यातायात का शुरू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं. वो जान खतरे से बाहर है. ट्रैफिक बंद होने से पूरी बंजार घाटी की आवाजाही ठप हो गई है. आनी जाने वाली गाड़ियां भी फंस गए हैं. बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि ये पुल इस क्षेत्र की लाइफलाइन है. सरकार जल्द उसका निर्माण करवाए ताकि पर्यटन सीजन प्रभावित न हो. जानकारी के मुताबिक, इस पुल का निर्माण साल 1970 के आस पास हुआ था और औट से बंजार को आपस में जोड़ने के लिए ये एकमात्र सड़क मार्ग है. यहां से आर-पार होने के लिए दूसरा कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है।