Home » Uncategorized » अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन सोलन इकाई की बैठक हुई संपन्न…

अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन सोलन इकाई की बैठक हुई संपन्न…

लाइव हिमाचल/सोलन: होटल पैरागोन सोलन मे अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन सोलन इकाई की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक मे सोलन व आसपास के लगभग 30 से अधिक सेवानिवृत बैंक अधिकारीयों व कर्मचारीयों ने व्यक्तिगत व वर्चुअली तौर पर भाग लिया। बैठक में सोलन इकाई की कार्यकारिणी का नियमानुसार गठन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए शिमला इकाई के सचिव शदत्ता ने बैंको मे पेंशनरो द्वारा पेश आ रही कठिनाईयों विशेषकर पेंशन अपडेटशन के बारे मे विस्तार से अपने विचार रखे, बैठक को गोपाल शर्मा, नरेंद्र शर्मा, गौरी शंकर शर्मा ने व्यक्तिगत व संजय कालिया ने वेर्चुअली नाहन से संबोधित किया। सोलन इकाई के नवनिर्वाचित सचिव नन्द लाल परिहार ने सभी का धन्यवाद किया व इकाई को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की। इस बैठक में चेयरमैन नरेंद्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष संजय कालिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा, सचिव नन्द लाल परिहार,सयुंक्त सचिव प्रदीप तंवर, संगठन सचिव, प्रवीण बैंस कोषाध्यक्ष, दुर्गा नन्द वर्मा, उप कोषाध्यक्ष सालिग़ राम शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य,अरुण अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य उदेश तंवर,वह बैठक में शिमला इकाई के वरिष्ठ सदस्य, रामेश्वर दत्ता, गोपाल शर्मा, प्रदीप धीमान व अन्य ने भाग लिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]