



लाइव हिमाचल/कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में फिर मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 13 मार्च को प्रदेश में कई जगह बारिश जबकि लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, चंबा व कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, 17 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने 15 और 16 मार्च को प्रदेश के कई भागों में मौसम खराब होने का यलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को भी लाहौल घाटी और कुल्लू की कई ऊंचाई वाले क्षेत्र में मौसम खराब रहा. इस दौरान कुल्लू में भी मौसम आंख मिचौली का खेल खेलता हुआ नजर आया. यहां हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. कुल्लू में वीरवार को हाली का त्यौहार मनाया गया. इस दौरान दोपहर के समय मौसम अपना मिजाज़ बदलता हुआ नजर आया. जहां सुबह से समय धूप खिली हुई थी. वहीं दोहपर में हल्की बारिश भी देखने को मिली. कुल्लू में बदले मौसम से एक बार फिर तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में यहां अब अगले कुछ दिनों तक फिर मौसम खराब रहेगा. वहीं 17 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. इस दौरान धूप मौसम बदलने से धूप खिली रहेगी और तापमान में भी इजाफा होगा।