Home » ताजा खबरें » अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर पूर्व विधायक “बंबर ठाकुर” पर चलाई गोलियां, पीएसओ भी घायल…

अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर पूर्व विधायक “बंबर ठाकुर” पर चलाई गोलियां, पीएसओ भी घायल…

लाइव हिमाचल/बिलासपुर : जहां पूरे प्रदेश में होली का पावन पर्व मनाया जा रहा है, तो वहीं बिलासपुर जिला मुख्यालय में फिर गोलीयों चलने की गुंज सहम गया है ।बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चला दी। वारदात उस समय हुई जब वह बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोली चला दी। बंबर ठाकुर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गोलियां चलने के बाद बंबर को पहले किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था, पीएसओ को सीधे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अब बंबर को भी अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 12 राउंड गोलियां चली हैं। बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं। पीएसओ सीरियस हैं, एम्स रेफर किया गया है, पेट में ज्यादातर गोलियां लगी हैं। बंबर अभी जिला अस्पताल में ही हैं। एम्स रेफर करने के लिए मना कर रहे हैं। कहा आईजीएमसी या पीजीआई करें रेफर। वहीं कराऊंगा इलाज। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक जिला अस्पताल मौके पर पहुंचे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]