Home » ताजा खबरें » होटल में लगी भीषण आग, लाखो का नुकसान, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

होटल में लगी भीषण आग, लाखो का नुकसान, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

डलहौज़ी : डलहौजी उपमंडल के तहत बनीखेत स्थित एक निजी होटल में सुबह करीब 7 बजे आग लगने की घटना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, होटल में ठहरे कुछ पर्यटक सुबह वहां से निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्होंने होटल में धुंए की घुटन महसूस की। बाहर झांकने पर उन्होंने देखा होटल में आग लगी है जो तेजी से फैल रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पर्यटकों ने तुरंत होटल की बालकनी में जाकर स्थानीय लोगों को आवाज दी और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, होटल को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना से होटल मालिकों और पर्यटकों में दहशत फैल गई, लेकिन समय पर मिली जानकारी और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]