



लाइव हिमाचल/सोलन: जिला सोलन में नशा जागरुकता को लेकर अभियान के तहत क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा था। ग्रीन हिल्स कॉलेज के मैदान में दो टीमों के बीच मैच खेला जाना था। लेकिन इससे पहले ही यह पर विवाद छिड़ गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के चर्चित सिंगर नाटी किंग कुलदीप शर्मा और गायक एसी भारद्वाज की टीम में तकरार हो गई. दरअसल, यहां पर क्रिकेट मैदान पर इस बार बल्ले-गेंद का नहीं, बल्कि अहम और झगड़े का नजारा देखने को मिला. ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे सेलिब्रिटी मैच में हिमाचल के दो मशहूर सितारे – नाटी किंग कुलदीप शर्मा और पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज – के बीच जमकर बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर तीखे बयानबाजी करने लगे, और स्थिति ऐसी हो गई कि क्रिकेट की पिच पर कबड्डी का माहौल बन गया. मैदान पर मौजूद दर्शक हैरान रह गए. दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर बयानों की बाउंसर फेंकी, माहौल इतना गरम हो गया कि लोगों को लगने लगा कहीं यह बहस हाथापाई में न बदल जाए. मैदान पर सनसनी का माहौल बन गया और हर कोई इस नजारे को देखता रह गया. एक वीडियो में एसी भारद्वाज कहते हैं कि कुलदीप शर्मा ने झूठ बोला कि उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में फेफ्टी लगा है. जबकि मैच हुआ ही नहीं था. कुलदीप शर्मा ने रातों-रात बनाई दूसरी सेलिब्रिटी टीम के साथ मैच खेलने से साफ़ इनकार कर दिया. नाटी किंग ने गुस्से में कहा, “यह लीग सिर्फ़ एक सेलिब्रिटी मैच के लिए तय हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने चुपके से दूसरी टीम बना दी! ये तो धोखा है. मैं इस फ़र्ज़ीवाड़े का हिस्सा नहीं बनूँगा!” उनका ये बयान सुनते ही एसी भारद्वाज, जो दूसरी टीम के कप्तान थे, आग बबूला हो गए. वह बोले कि सेलिब्रिटी टीम एक ही थी और ये टीम रातों रात बन गई और वह माफी मांगते भी नजर आए. एसी भारद्वाज ने भी कुलदीप पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर हिम्मत है, तो मैदान में उतरो! टीम बदलने का बहाना करके पीठ दिखाना आसान है.” इसके बाद माहौल और गरम हो गया. दोनों सितारे आमने-सामने आ गए और तीखी बहस शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष कृपाल सिंह पसरीचा को बीच-बचाव करना पड़ा. घटना के दो तीन वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में एसी भारद्वाज करते हुए नजर आ रहे हैं कि वह खेलने के लिए तैयार हैं. अगर दूसरी टीम नहीं खेलना चाहती तो उन्हें बाहर करो।