



लाइव हिमाचल/सोलन : सोलन शहर में बने विश्राम गृह के समीप सड़क किनारे रेन शेल्टर में एक बुजुर्ग मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी उम्र लगभग 60-65 वर्ष आंकी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर सोलन की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने पाया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति रेन शेल्टर में मृत पड़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाने पर पता चला है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति पिछले 15-20 दिनों से इसी रेन शेल्टर में रह रहा था और अक्सर इधर-उधर घूमता रहता था। किसी ने भी उसकी मृत्यु को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं जताया है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव की जांच की, लेकिन शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले। आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई, परंतु कोई भी इस व्यक्ति को पहचान नहीं सका। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज भी नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया है, जहां उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम पहचान हेतु रखा जाएगा।