Home » ताजा खबरें » छोटा भंगाल में बादल फटने से तबाही, भरमौर और किन्नौर में गिरे ग्लेशियर…

छोटा भंगाल में बादल फटने से तबाही, भरमौर और किन्नौर में गिरे ग्लेशियर…

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते जहां नदी-नाले उफान पर है तो वहीं प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने और ग्लेशियर गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिले के  अंतर्गत आते उपमंडल बैजनाथ के छोटा भंगाल की लुआई पंचायत में बदल फटने की घटना हुई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बादल फटने के बाद पहाड़ों से अचानक भारी मात्रा में पानी और मलबा निचले इलाकों में बहने लगा, जिससे नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया। इसका प्रभाव इतना भयंकर था कि मलबा लोगों के घरों और अस्पताल परिसर में भी घुस गया। वहीं मलबे की चपेट में आने से 4 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। राहत कार्यों में लगे प्रशासनिक दल ने प्रभावित इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है।

Leave a Comment