Home » ताजा खबरें » सोलन : नशीली दवाओं के साथ कांगड़ा का युवक गिरफ्तार,

सोलन : नशीली दवाओं के साथ कांगड़ा का युवक गिरफ्तार,

सोलन: पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 190 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता दोहरी दीवार के समीप गश्त और नाकाबंदी के दौरान मिली है।  गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुश (31) निवासी गग्गल, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा पूछताछ में वह इन टैबलेट्स का कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पकड़ी गई दवाएं ड्र्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को नशीली दवाओं सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है। वहीं पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। मामले की तफ्तीश जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इन नशीली दवाओं को कहां से लाया था और किसे बेचने की फिराक में था।

Leave a Comment