Home » ताजा खबरें » अमेरिका में 43 करोड़ दो और नागरिकता लो वाला ऑफर…

अमेरिका में 43 करोड़ दो और नागरिकता लो वाला ऑफर…

Citizenship By Investment: हाल ही में अमेरिका से कई भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है. यह भारतीय अवैध तरीके से रह रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही इन्हें वापस भारत भेज दिया. अमेरिका में नागरिकता लेने के लिए एक नया ऑफर शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर की कीमत है 5 मिलियन डॉलर यानी 43 करोड़ भारतीय रुपए. कोई भी इतनी रकम चुका कर अमेरिका की नागरिकता ले सकता है. इसके लिए एक प्रक्रिया तय की गई है. उस प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद ही अमेरिका की नागरिकता मिल पाएगी. लेकिन आपको बता दें अमेरिका पहला ऐसा देश नहीं है. जो इस तरह से नागरिकता देने का ऑफर चल रहा है. बल्कि दुनिया के ऐसे कई देश हैं. जहां आपको पैसे देकर सिटिजनशिप मिल जाती है. चलिए आपको बताते हैं. इन देशों के बारे में. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बाद में बने पहले वह एक जाने माने और सक्सेसफुल बिजनेसमैन थे. किस तरह बिजनेस को बढ़ाना है. उन्हें यह अच्छे से पता है. उनके बिजनेस स्किल्स दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद फिर से उनकी कार्यशैली में साफ नजर आ रही हैं. एक और जहां  डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को बाहर निकल रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर नागरिकता बेचने का प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]