Home » ताजा खबरें » बिलासपुर की मीना चंदेल को ‘इनोवेटिव फार्मर अवार्ड-2025’, कृषि क्षेत्र में नया कीर्तिमान

बिलासपुर की मीना चंदेल को ‘इनोवेटिव फार्मर अवार्ड-2025’, कृषि क्षेत्र में नया कीर्तिमान

लाइव हिमाचल/घुमारवीं : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बैहनाजट्टां गांव की मीना चंदेल को नई दिल्ली में आयोजित कृषि विज्ञान मेला के समापन पर ‘इनोवेटिव फार्मर अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सचिव डॉ. हिमांशु पाठक द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, दिल्ली में प्रदान किया गया। मीना चंदेल प्रदेश की एकमात्र महिला किसान हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इस पुरस्कार के अंतर्गत देशभर के 35 किसानों को सम्मानित किया गया है। मीना चंदेल ने ग्रीन हाउस में डेंथस (एक विदेशी फूल की किस्म) की सफलतापूर्वक खेती की है। वह भारत में पहली महिला किसान हैं जिन्होंने इस फूल की सफलतापूर्वक खेती करके अन्य किसानों को भी प्रेरित किया है। उनके प्रयास से देशभर के किसान इस तकनीक को अपनाकर नए अवसरों की ओर बढ़ रहे हैं।

Leave a Comment