लाइव हिमाचल/नाहन : कृषि उप निदेशक नाहन राज कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई। इसी उपलक्ष्य पर कृषि विभाग, आत्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा धौला कुआं में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला के लगभग 135 किसानों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान किसानों को बिहार के भागलपुर में संपन्न हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा प्रसारण दिखाया गया था। इस अवसर पर किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाने के अलावा कृषि संबंधी नवीनतम जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई। इस समारोह में प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुआं डाॅ पंकज मित्तल, परियोजना निदेशक आत्मा डाॅ. साहब सिंह, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. संगीता अत्री, जिला कृषि अधिकारी डॉ. शिवांगी धीमान तथा कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह उपस्थित थे।
Day: February 25, 2025
पति का ड्रग साम्राज्य चलाने वाली ‘लेडी डॉन’ 1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार…
लाइव हिमाचल/दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को 270 ग्राम ड्रग्स साथ गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है। जोया को पुलिस ने 20 फरवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया। जोया खान का नाम लंबे समय से पुलिस की निगरानी लिस्ट में था लेकिन वह हर बार बच निकलती थी। 33 साल की जोया को अपने पति के गैंग का संभालने और कानून से बचने में माहिर माना जाता था। पुलिस को लंबे वक्त से शक था कि वह अपराधों में शामिल है लेकिन पुख्ता सबूत न मिलने के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस बार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। हाशिम बाबा पर हत्या उगाही और हथियार तस्करी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। जोया उसकी तीसरी पत्नी है, उसने 2017 में जोया से शादी की। हालांकि की जोया की यह दूसरी शादी है, साल 2014 में पहली शादी के बाद उसका तलाक हो गया था। दोनों नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रहने वाले थे और वहीं से इनका प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। गैंगस्टर हाशिम बाबा के जेल में जाने के बाद जोया ने उसके गैंग की कमान संभाल ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की तरह काम कर रही थी। वह उगाही और ड्रग्स सप्लाई के मामलों को देखती थी। पुलिस का दावा है कि उसने पति के कहने पर कई गैरकानूनी कामों को अंजाम दिया। जोया खान अपने हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर थी। वह महंगे कपड़े पहनती, ब्रांडेड सामान इस्तेमाल करती और हाई-फाई पार्टियों में शामिल होती थी। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी, जहां वह अपने आलीशान जीवन की झलक दिखाती थी। जोया अक्सर तिहाड़ जेल जाकर अपने पति से मिलती थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाशिम बाबा उसे स्पेसल कोड भाषा में गैंग के चलाने की ट्रेनिंग देता था। जोया गैंग के सदस्यों के कॉन्टैक्ट में रहती थी और कई बड़े अपराधियों से संबंध रखती थी। पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने सालों की निगरानी के बाद आखिरकार जोया को धर दबोचा। खुफिया जानकारी के आधार पर उसे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई, जिसे मुज़फ्फरनगर से मंगवाकर आगे सप्लाई किया जाना था। पुलिस को शक है कि जोया खान ने साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश-1 में सितंबर 2024 में हुए नादिर शाह हत्याकांड के शूटरों को रहने की जगह दी थी। इस मामले में पिछले महीने उसे स्पेशल सेल के लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। जोया का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसकी मां पर 2024 में सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा था, जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है। वहीं, उसके पिता का संबंध नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले नेटवर्क से बताया जाता है। हाशिम बाबा का नाम नादिर शाह मर्डर केस में पहले ही सामने आ चुका है। उसने जेल में ही पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल किया और यह भी बताया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था। बिश्नोई वही अपराधी है जिसके नाम पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, हाशिम और लॉरेंस की दोस्ती 2021 में जेल में हुई थी। दोनों भले ही अलग-अलग जेलों में थे लेकिन वे फोन और वीडियो कॉल्स के जरिए संपर्क में रहते थे। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लंबे समय से अपराधी गिरोहों का गढ़ रहा है। यहां छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग जैसे कई गिरोह सक्रिय हैं। पहले ये गैंग सिर्फ नशीली दवाओं की तस्करी करते थे, लेकिन 2007 के बाद इनके बीच खूनी संघर्ष भी बढ़ गया जिससे क्षेत्र में हत्याओं की संख्या बढ़ी।
एक दिवसीय एम.एस.एम.ई. तथा कृषि ऋण मेला आयोजित…
लाइव हिमाचल/सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि युवा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) से ऋण लेकर स्वरोज़गार प्रदाता बनकर अपने भविष्य को सवारे। मनमोहन शर्मा आज यहां अग्रणी बैंक (यूको) द्वारा आयोजित एक दिवसीय एम.एस.एम.ई. तथा कृषि ऋण मेले को सम्बोधित कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने अग्रणी बैंक के अधिकारियों को एम.एस.एम.ई. के तहत दिए जाने वाले ऋण की जानकारी ग्राम स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एम.एस.एम.ई. युवाओं को ऋण प्रदान कर उनके लिए रोज़गार के अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सोलन एक औद्योगिक ज़िला है, यहां पर युवा ऋण लेकर रोज़गार प्रदाता बन सकता है। उन्होंने कहा कि अग्रणी यूको बैंक द्वारा ज़िला में सूक्ष्म लघु और मध्यम क्षेत्र के विकास के लिए वित्तपोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने किसानों से केसीसी सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह भी किया। उपायुक्त ने इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों को एम.एस.एम.ई. के तहत स्वीकृत किए गए लगभग 50 करोड़ रुपए के ऋण के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। यूको बैंक शिमला के अंचल प्रमुख प्रदीप आनन्द केसरी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में एम.एस.एम.ई. के तहत सोलन ज़िला में 383.87 करोड़ रुपए का ऋण देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इसमें से अभी तक 1556 पात्र लाभार्थियों को 193.49 करोड़ रुपए के ऋण प्रदान किए जा चुके हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति निगम एवं महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव, यूको बैंक कलकता के उप महाप्रबंधक जयदीप चटर्जी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सोलन के विकास एवं सुविधा अधिकारी अलोक गौतम, सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा, उप निदेशक कृषि देवराज कश्यप, खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार सहित ज़िला के विभिन्न यूको बैंक के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य मौजूद थे।
शिमला में महंगा हुआ HRTC की इनोवा टैक्सी का सफर, प्रत्येक श्रेणी में चुकाने होंगे ₹10 अधिक
शिमला : हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला में सरकारी टैक्सियों के किराए में इजाफा हुआ है. परिवार मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हाल ही में एचआरटीसी बॉर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह फैसला लिया था और अब इसे लागू कर दिया है. हालांकि, मंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस बात से इंकार करते रहे. लेकिन अब आधिकारिक तौर किराये में इजाफा कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, शिमला शहर में एचआरटीसी राइड विद प्राइड के तहत इनोवा टैक्सियां चलाता है. अब इनका किराया बढ़ा दिया गय है। सुक्खू सरकार ने अपनी नोटिफिकेशन ने कहा कि हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के निदेशक मंडल की 159वीं बैठक में 22.02.2025 को होटल हॉलिडे होम शिमला में मंजूरी दी गई है. निर्णय के अनुसार: “निदेशक मंडल ने सामान्य जनता के लिए प्रत्येक किराया स्लैब में 10 रुपये की वृद्धि को मंजूरी दी है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराये में कोई बढ़ौतरी नहीं की गई है. वहीं, संजौली-आईजीएमसी पर चलने वाली टैक्सियों का किराये में भी बदलाव नहीं किया गया है और संजौली चौक से आईजीएमसी के लिए शुल्क 10 रुपये ही रहेगा.शिमला में एचआरटीसी के डिवीजन मैनेजर देवा नेगी ने बताया कि एचआरटीसी की ‘राइड विद प्राइड’ इनोवा टैक्सियों के किराए में ₹10 की बढ़ोतरी कर दी गई है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उधर, आम जनता को इस बढ़ी हुई दर का सामना करना पड़ेगा और शहर में सफर करना और महंगा हो जाएगा, जिससे आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. गौरतलब है कि किलोमीटर के हिसाब से किराये में दरें तय की गई थी, इनमें 10 रुपये का इजाफा किया गया है. हिमाचल प्रदेश में जहां आर्थिक संकट देखने को मिल रहा है, वहीं, एचआरटीसी भी घाटे में चल रहा है. हालांकि, लगेज पॉलिसी और घाटे के रूट बंद करने से एचआरटीसी की कमाई जरूर बढ़ी है. लेकिन हर माह एचआरटीसी को सरकार की तरफ से 70 करोड़ रुपये की ऐड दी जाती है. हर माह एचआरटीसी को खर्चा, सैलरी और पेंशन के लिए 150 करोड़ रुपये की जरूरत रहती है. जबकि इसका आधा ही एचआरटीसी की कमाई है।
शिमला की हसन वैली में जल्द बनेगा व्यूइंग डेक, 18 करोड़ रुपये होंगे खर्च…
Himachal Pradesh News: शिमला में ढली के नजदीक प्रमुख पर्यटन स्थल हसन वैली में व्यूइंग डेक बनने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते साल बजट पेश करते हुए यहां स्काई वॉक ब्रिज बनाने घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए गए बजट के बिंदु नंबर तीन में इसका जिक्र था. व्यइंग डेक बनाने के लिए 18 करोड़ रुपये की DPR तैयार की गई है. जानकारी के मुताबिक, नौ रस्सियों की मदद से यह निर्माण कार्य पूरा होगा. यह 600 वर्ग मीटर में फैला होगा और एक बार में व्यूइंग डेक पर करीब 700 लोग जा सकेंगे. यह परियोजना शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनेगी. हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश में लगी हुई है. सुक्खू सरकार का लक्ष्य है कि हिमाचल प्रदेश में हर साल पांच करोड़ पर्यटक आएं. शिमला भी राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है. शिमला के आसपास के इलाकों में भी बड़ी संख्या में सैलानी घूमने के लिए जाते हैं.
हसन वैली भी शिमला से कुफरी के बीच सड़क किनारे स्थित है. यहां घने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एरिया को निहारने के लिए सैलानी रुकते हैं. ऐसे में राज्य सरकार इसे एक बड़े पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला के ढली के नजदीक हसन वैली में व्यूइंग डेक के निर्माण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बताया गया कि इसकी DPR को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आने वाले 10 दिनों के अंदर परियोजना की रिपोर्ट देने के लिए कहा है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की ओर से बैठक में FRA के तहत मिलने वाली परमिशन के लिए भूमि को परिवर्तित करने के लिए भी आदेश दिए गए हैं।
प्रेमी की शादी से एक दिन पहले धरने पर प्रेमिका… बोली, 13 साल का रिलेशन था, अब नंबर किया ब्लॉक…
लाइव हिमाचल/यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में एक युवती प्रेमी से शादी करने के लिए लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गई. लड़की के साथ उसका परिवार भी धरना दे रहा है. स्कूल समय से ही युवती और युवक का रिलेशन शुरु हुआ था और अब लड़के ने लड़की नंबर ब्लॉक कर दिया है. परिवार के साथ पीड़िता ने इंसाफ की गुहार के लिए सचिवालय के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गई है. जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के लघु सचिवालय के सामने मां-बाप के साथ टेंट लगाकर धरने पर बैठी लड़की का आऱोप है कि लड़का स्कूल समय से ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है और वह उसे शादी करना चाहता था, लेकिन जब उम्र अब शादी की हो गई है तो लड़का उसे किनारा कर चुका है. लड़की का आरोप है कि लड़के ने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया और अब वह उससे बातचीत भी नहीं कर रहा है और उसने इस मामले की शिकायत जब पुलिस थाने में दी थी. पुलिस ने भी लड़के का ही साथ हिस्सा दिया तो उसने कुछ समय पहले जहर खा लिया था और चार दिन अस्पताल में रही थी. अब, जब घर लौटी तो उसे पता चला कि वह लड़का किसी और लड़की से शादी कर रहा है और ऐसे में जब वह संबंधित थाना में अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो वहां पर भी पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की लिहाजा. ऐसे में अब एसपी कार्यालय के बाहर लघु सचिवालय के गेट के पास धरना लगाना पड़ा. लड़की का कहना है कि मंगलवार को लड़के शादी है और अगर उसकी शादी उसके साथ नहीं हुई तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी और उसकी जिम्मेदार पुलिस ही होगी. उधर, इस लड़के को लेकर लड़की पहले ही भी ऐसा कदम उठा चुकी है।
बिलासपुर की मीना चंदेल को ‘इनोवेटिव फार्मर अवार्ड-2025’, कृषि क्षेत्र में नया कीर्तिमान
लाइव हिमाचल/घुमारवीं : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बैहनाजट्टां गांव की मीना चंदेल को नई दिल्ली में आयोजित कृषि विज्ञान मेला के समापन पर ‘इनोवेटिव फार्मर अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सचिव डॉ. हिमांशु पाठक द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, दिल्ली में प्रदान किया गया। मीना चंदेल प्रदेश की एकमात्र महिला किसान हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इस पुरस्कार के अंतर्गत देशभर के 35 किसानों को सम्मानित किया गया है। मीना चंदेल ने ग्रीन हाउस में डेंथस (एक विदेशी फूल की किस्म) की सफलतापूर्वक खेती की है। वह भारत में पहली महिला किसान हैं जिन्होंने इस फूल की सफलतापूर्वक खेती करके अन्य किसानों को भी प्रेरित किया है। उनके प्रयास से देशभर के किसान इस तकनीक को अपनाकर नए अवसरों की ओर बढ़ रहे हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन बंद, श्रद्धालुओं के लिए भी लागू हुए विशेष नियम…
Kashi Vishwanath Temple : काशी विश्वनाथ मंदिर में 25 से 27 फरवरी तक वीआईपी दर्शन की सुविधा नहीं मिलेगी। मंदिर प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ की आशंका के चलते ये फैसला लिया है। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी। लिखा, ‘महाशिवरात्रि पर मंगलवार से तीन दिनों तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर पूरी तरह से रोक रहेगी। मंदिर न्यास के अधिकारियों ने महाशिवरात्रि के लिए बनाई गई व्यवस्था में सहयोग की काशीवासियों से अपील की है। काशीवासियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास की व्यवस्था में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। दरअसल, पारंपरिक रूप से पर्व या किसी विशेष तिथि पर काशी विश्वनाथ धाम में पांच से छह लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते थे, लेकिन महाकुंभ शुरू होने के बाद से प्रतिदिन सात लाख या उससे अधिक भक्त मंदिर में दर्शन करने आते हैं। इस अवसर पर 26 फरवरी को श्रद्धालुओं की संख्या 14 से 15 लाख के बीच हो सकती है, जिससे भीड़ प्रबंधन में कई चुनौतियां उत्पन्न हो सकती हैं। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे अपनी सुविधानुसार समय लेकर दर्शन करें, क्योंकि कतार में विलंब हो सकता है। साथ ही, सलाह दी गई है कि पेन, कंघा, मोबाइल, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चाबी आदि सामान घर या होटल में छोड़कर आएं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की अड़चन न आए। महाशिवरात्रि के दिन, भक्तों को केवल झांकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा प्रबंध में कड़ी इंतजाम किए गए हैं जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। विशेष व्यवस्था के तहत वृद्धजनों और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा रखी गई है। गोदौलिया और मैदागिन से गोल्फ कार्ट या ई-रिक्शा द्वारा भी भक्त बाबा दरबार तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, मंदिर के कर्मचारियों की सहायता से वृद्धजनों का जल्दी दर्शन कराकर उन्हें धाम क्षेत्र से बाहर निकालने का भी प्रबंध किया गया है।
दिल्ली विधानसभा में CM रेखा गुप्ता ने पेश की CAG रिपोर्ट, स्पीकर ने कहा- इसे दबाना गंभीर मामला….
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG रिपोर्ट पेश की गई है। इसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पेश किया है। इस दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने रिपोर्ट को दबाकर रखा हुआ था और रिपोर्ट को लेकर भ्रांति फैलाई गई। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 2017-18 से CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई। CAG रिपोर्ट को दबा दिया गया। पिछली सरकार ने रिपोर्ट को दबाकर संवैधानिक प्रवधानों का जानबूझकर उल्लंघन किया। राज्य की वित्तीय स्थिति जानने के लिए यह बहुत जरूरी था। दुर्भाग्य से सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं की गई और पिछली सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया। सत्र के दूसरे दिन LG वीके सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा के सत्र को संबोधित किया। एलजी के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ और स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने AAP के सभी 22 विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
ग्लोबल रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बिक्री में 5% का उछाल, एप्पल का दिखा दम
Refurbished Smartphone : टेक कंपनी एप्पल ने ग्लोबल रीफर्बिश्डस्मार्टफोन की बिक्री में भी बाजी मारी है। 2024 में इसमें 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। बिक्री को लेकर एप्पल की 2023 में 51 प्रतिशत की तुलना में 2024 में 56 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही। एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी साझा की गई। इसकी तुलना में, नए स्मार्टफोन के मार्केट ने 2023 के मुश्किल समय से उबरते हुए 3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि भी दर्ज की। काउंटरपॉइंट रिसर्च की सेकेंडरी स्मार्टफोन मार्केट रिपोर्ट में कहा गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में दो से तीन वर्षों तक लगातार वृद्धि के बाद, 2024 में रीफर्बिश्ड मार्केट मैच्योरिटी तक पहुंच गया और कुछ क्षेत्रों में ठहराव भी आया। एप्पल ने 2024 में सेकेंडरी मार्केट में लगभग अकेले ही वृद्धि को आगे बढ़ाया। यह 2024 में बिक्री बढ़ाने वाले कुछ ही ओईएम में से एक था, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 56 प्रतिशत हो गई। अधिक से अधिक उपभोक्ता किफायती आईफोन खरीदने के लिए सेकेंडरी मार्केट की ओर रुख कर रहे हैं। वरिष्ठ शोध विश्लेषक ग्लेन काडरेजा ने कहा, ‘इस बार एप्पल की वृद्धि मुख्य रूप से आईफोन 11 और 12 सीरीज जैसे पुराने मॉडलों से हुई है। आईफोन 13 और 14 सीरीज के मार्केट में मौजूद होने के बावजूद, कई उपभोक्ताओं ने पुराने डिवाइस को लंबे समय तक अपने पास रखा, जिससे सप्लाई की कमी हो गई। ‘नए आईफोन मॉडल की सप्लाई इस हद तक प्रभावित हुई कि ग्लोबल रीफर्बिश्ड एएसपी 2024 में सालाना आधार पर 2023 के 445 डॉलर से 11 प्रतिशत घटकर 394 डॉलर पर पहुंच गया। इसके विपरीत, सैमसंग का एएसपी अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस सीरीज के लिए बढ़ती प्राथमिकता के कारण बढ़ा, भले ही ब्रांड की वैश्विक हिस्सेदारी कम हो गई हो। काडरेजा ने कहा, ‘अधिक टिकाऊ डिवाइस के कारण बेहतर गुणवत्ता वाले ट्रेड-इन हुए हैं, जिससे रीफर्बिशमेन्ट की जरूरत कम हुई है। साथ ही, स्पेयर पार्ट्स, लेबर और उपकरणों की बढ़ती लागत का मतलब है कि कई प्लेयर्स मार्जिन बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किए गए स्मार्टफोन को जैसा लिया गया वैसा ही कहकर बेच रहे हैं। इस बीच, 5जी स्मार्टफोन में सभी ब्रांडों में शानदार वृद्धि देखी गई। यह 2024 में ग्लोबल रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन मार्केट का 42 प्रतिशत हिस्सा था, जो 2023 में 28 प्रतिशत था। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की हिस्सेदारी बहुत अधिक होती अगर 2024 की दूसरी और चौथी तिमाही के बीच नए आईफोन का स्टॉक कम नहीं होता।