



Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में जमकर ठंड पड़ रही है. भले ही दोपहर के वक्त पहाड़ों पर धूप खिल रही हो, लेकिन रात के वक्त तापमान माइनस तक लुढ़क जा रहा है. गुरुवार को कुकुमसेरी में माइनस 12.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बात अगर जिला ऊना की करें तो यहां दोपहर के वक्त अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात के समय यहां लोगों को भयंकर शीत लहर का सामना करना पड़ा. रात के वक्त यहां न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री तक आ गिरा. इसी तरह बरथीं में भी लोगों का शीत लहर का सामना करना पड़ा. यहां रात को न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
शीतलहर की चपेट में राज्य के कई हिस्से
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी में भी लोगों को शीत लहर का सामना करना पड़ा. आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. गुरुवार को कोकसर में 1.2 सेंटीमीटर बर्फबारी भी रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा जिला मंडी में धुंध की वजह से विजिबिलिटी 800 मीटर तक ही रही. शुक्रवार को शिमला समेत पहाड़ी हिस्सों में गुनगुनी धूप खिली हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, डलहौजी में 0.4, चंबा में 3.6, भरमौर में 0.8, केलांग में माइनस 11.4, मनाली में 0.5, भुंतर में 0.8, धर्मशाला में 4.5, कांगड़ा में 3.5, पालमपुर में 1.5, मंडी में 4.0, सुंदरनगर में 2.7, शिमला में 4.6, सोलन में 1.2, कसौली में 5.4, सराहन में 4.7, कल्पा में माइनस 3.4 और ताबो में माइनस 11.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।