



दिल्ली: बागपत के बिनौली क्षेत्र से महाकुंभ के लिए निकले श्रद्धालुओं की यात्रा बुधवार की शाम को दुर्घटना में बदल गई। नरसिंहपुर कछुआ गांव के पास नेशनल हाईवे पर लगातार कई घंटों की ड्राइविंग से थके चालक को झपकी लग गई, जिससे टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 20 श्रद्धालु घायल हो गए। बस चालक राहुल की स्थिति गंभीर है, जो करीब आधे घंटे तक स्टीयरिंग में फंसा रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से उसे निकालकर मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बस में बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा, फजलपुर और आसपास के गांवों से कुल 55 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ के लिए यात्रा कर रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। घायलों में अमित कुमार, राहुल शर्मा, राममूर्ति शर्मा, राममोहन शर्मा, बाबूराम, राजेश शर्मा, ब्रह्म सिंह, रामेश्वर शर्मा, वंश, उर्वसी देवी, बबली, कृष्ण, राममूरत शर्मा, अंजू देवी, हरिओम शर्मा, वंदना, गुड्डू, सोनू, राहुल और सीता सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए।