Home » ताजा खबरें » पुलिस ने डुमैहर के बखैला से चुराई गई पल्सर मोटरसाइकल बरेटी के पास लावारिस हालत में की बरामद…

पुलिस ने डुमैहर के बखैला से चुराई गई पल्सर मोटरसाइकल बरेटी के पास लावारिस हालत में की बरामद…

लाइव हिमाचल/सोलन: कंडाघाट क्षेत्र के बखैला गांव से चुराई गई बाइक सुबाथू रोड बेरटी में लावारिस हालत में खड़ी मिली है। 15 जनवरी को गांव बखैला/डुमैहर निवासी गोपाल सिंह ने पुलिस थाना कण्डाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 जनवरी की रात्रि को इनकी मोटर साईकिल न० एच०पी०-145-7844 बजाज पलसर जिसे अपने घर के समीप ही सड़क के किनारे पार्क किया था। को कोई नामालूम शख्स चोरी करके ले गया है। इन्होने अपने मोटर साईकिल की तलाश अपने तौर पर भी आसपास के क्षेत्रों में भी की परन्तु मोटर साईकिल कहीं पर भी न मिला। वहीं सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डुमैहर क्षेत्र के बखैला गांव निवासी गोपाल सिंह ने पुलिस थाना कण्डाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 से15 जनवरी की रात उन्होंने 15 हजार में खरीदी अपनी बजाज पल्सर बाइक एचपी-145-7844 को अपने घर के समीप ही सड़क के किनारे पार्क किया था। सुबह वहां पर बाइक खड़ी नहीं मिली। इस पर उन्होंने आसपास अपनी बाइक की तलाश की लेकिन बाइक का कहीं भी पता नहीं चल पाया। जिसको लेकर उन्होंने कंडाघाट थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस इस मामले में बाइक चोरी के सुराग का पता लगा ही रही थी कि तलाशी के दौरान चुराई गई बाइक सोलन के सुबाथू रोड पर बरेटी के पास लावारिस हालत में खड़ी पाई गई। वहीं पुलिस के मुताबिक पुलिस बाइक को उठाने के आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Comment