Home » ताजा खबरें » जीनियस ग्लोबल स्कूल का 17वां वार्षिक समारोह कल, भारत एक खोज और वी आर फैमिली थीम पर आधारित कार्यक्रम में बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा…

जीनियस ग्लोबल स्कूल का 17वां वार्षिक समारोह कल, भारत एक खोज और वी आर फैमिली थीम पर आधारित कार्यक्रम में बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा…

लाइव हिमाचल/सोलन: सोलन के आंनद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल का 17वां वार्षिक समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा। स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया की भारत एक खोज और वी आर फैमिली थीम पर आधारित आयोजित होने वाला यह समारोह शहर के समीप कोठों स्थित कला मंच ऑडिटोरिम में मनाया जाएगा। इस समारोह में प्री-नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चे भाग लेंगे। जिसमें सरस्वती वंदना, डांस एंड ड्रामा शो का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा इस दौरान बच्चे मोहन जोदारो से लेकर इसरो तक भारत का सफर खूबसूरती के साथ पेश करेंगे।

शर्मा ने बताया की समारोह में बच्चों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों को मोमेंटो सहित सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। छोटे बच्चों ने जहां एंकरिंग का बीड़ा उठाया है। वहीं स्कूल की साल भर की गतिविधियों की रिपोर्ट भी स्कूली बच्चे ही पढ़ेंगे। यह कार्यक्रम दो पार्ट में होगा। पहला कार्यक्रम सुबह भारत एक खोज थीम पर आधारित रहेगा। जिसमें सीनियर वर्ग के बच्चे अपने प्रतिभा दिखाएंगे तो वही शाम को वी आर फैमिली थीम पर आधारित रहेगा। जिसमें जूनियर बच्चे मंच संभालेंगे और अपनी प्रस्तुति से अभिभावकों का मनोरंजन करेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]