



लाइव हिमाचल/चंबा: सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुणह कोठी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ मंगलवार को धूमधाम से किया गया था । इस कार्यक्रम में राजकीय केंद्रीय विद्यालय रूणहकोठी के मुख्य अध्यापक जगदीश चंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूणहकोठी के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने एनएसएस शिविर की क्या विशेषताएं होती हैं इस पर विस्तार पूर्वक बच्चों को बताया। बुधवार मुख्य तिथि पहुंचे केंद्रीय मुख्य अध्यापक जगदीश चंद ने कहा है कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में सामाजिक सरोकार की भावना बढ़ती है।
इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों में देश सेवा राष्ट्र सेवा व समाज सेवक की भावना जागृत होती है उन्होंने स्कूल प्रबंधन से आह्वान किया कि अधिक से अधिक इस तरह की आयोजन से बच्चों को जोड़ा जाए ताकि बच्चों को बढ़ते नशे की लत से भी मुक्त किया जा सकता है और एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस मौके पर एनएसएस के बच्चों द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार और रीना देवी ने मुख्य अतिथि को कैंप के दौरान होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सहित स्कूल का सभी स्टाफ विशेष रूप से मौजूद रहे।