



लाइवहिमाचल\शिमला :हिमाचल प्रदेश विधानसभा के धर्मशाला के तपोवन में चार दिवसीय विधानसभा सत्र में 200 सवाल उठाए जाएंगे. 18 से 21 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए सवाल भेजने की आखिरी तारीख गुरुवार शाम 5 बजे खत्म हो गई. विधायकों को सत्र के आखिरी दिन से 15 दिन पहले सवाल भेजना होगा. नों दलों के विधायकों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित अधिक प्रश्न पूछे हैं। यह 14वीं विधानसभा का सातवां सत्र है. इस सत्र के लिए विधायकों ने विधानसभा सचिवालय को सवाल भेज दिये हैं. ये प्रश्न कानून व्यवस्था, खनन, ड्रग्स, अपराध, बिजली शुल्क, पेयजल, सड़क आदि जैसे विभिन्न विषयों पर पूछे जाते हैं। विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़क, पानी, कानून-व्यवस्था आदि से संबंधित अधिक सवाल उठाए। विधानसभा सचिवालय ने जवाब तैयार करने के लिए इसे विभागों को भेज दिया है. इनमें तारांकित प्रश्नों का उत्तर मंत्री मौखिक रूप से देंगे, जबकि अतारांकित प्रश्नों का उत्तर मंत्रियों के संदर्भ में सदन के पटल पर रखा जाएगा. शीतकालीन सत्र में नियम 130 और अन्य नियमों के विषय भेजने का अभी भी समय है. आने वाले दिनों में विधायक ऐसे विभिन्न नियमों के तहत विभिन्न विषय भेज सकेंगे।