



सोलन: सोलन मैं नेहरू युवा केंद्र सोलन NYKS की ओर से सोलन की आईआईटी मैं एक दिन की प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका उद्घाटन डीसी सोलन ने किया, मंगलम रूरल मार्ट ओर साथ रूरल हॉट दोनों ने मिल कर भाग लिए स्टाल की बुकिंग सुनीता ठाकुर चेयरपर्सन शेड्स कॉलेज ने की थी उन के सहयोग से ही हमें प्रदर्शनी में जाने का मौका मिला, नाबार्ड के प्रायोजित डोनो रूरल मार्ट साथ ओर मंगलम ने अपना अपना स्टाल लगा ओर डीसी सर ने भी काफ़ी तारीफ़ की रूरल मार्ट के सामान की नाम सबसे ज्यादा शुक्रिया अदा करते हैं नाबार्ड का नाबार्ड ना होता तो यह दोनों रूरल मार्ट खड़े नहीं हो पाते दोनों रूरल मार्ट के सदस्य डीडीएम अशोक चौहान जी का भी धन्यवाद करते हैं उनके कार्यकाल मैं ये दोनों *रूरल मार्ट* खुले और अभी चल रहे हैं।
ko