Home » ताजा खबरें » हिमाचल प्रदेश में नई बसों के लिए बढ़ा इंतजार, खरीद का टेंडर हुआ रद्द

हिमाचल प्रदेश में नई बसों के लिए बढ़ा इंतजार, खरीद का टेंडर हुआ रद्द

HRTC Bus Tender Cancelled: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने वोल्वो बसों की खरीद का टेंडर रद्द कर दिया है। यह निर्णय निगम के निदेशक मंडल की आज शिमला में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। निदेशक मंडल के इस निर्णय के बाद निगम में नई वोल्वो बसों का इंतजार बढ़ गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने बैठक के बाद शिमला में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि वोल्वो बसों की खरीद के लिए सिर्फ एक ही टेंडर आया था। ऐसे में निगम के निदेशक मंडल ने सिंगल टेंडर पर वोल्वो बसें नहीं खरीदने का निर्णय लिया। एचआरटीसी ने अपनी सभी 24 वोल्वो बसों के फ्लीट को बदलने का निर्णय लिया है।

दिल्ली के प्रदूषण ने रोकी हिमाचल की 16 बसें-

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्तर तक पहुंच जाने के चलते दिल्ली सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की 16 बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह रोक ग्रेप स्टेज 4 के लागू होने के दृष्टिगत लगाई गई है क्योंकि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें बीएस-4 श्रेणी की है।

एचआरटीसी हर साल करवाता है 1000 करोड़ रुपए का रियायती सफर-

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम हर साल 1000 करोड़ रुपए का रियायती सफर लोगों को करवाता है। उन्होंने कहा कि निगम अकेले महिलाओं के रियायती सफर पर ही हर रोज 50 लाख रुपए खर्च कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा परिवहन निगम द्वारा आरंभ की गई जीरो टिकटिंग से पता चला है। अग्निहोत्री ने कहा कि निगम इस समय 28 अलग-अलग श्रेणियां के लोगों को रियायती यात्र करवा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम को व्यावसायिक तरीके से नहीं चलाया जा सकता।

हिमाचल भवन को उंगली भी नहीं लगा सकता-

मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि दिल्ली स्थित हिमाचल भवन हिमाचलियों की पहचान है और इसे कोई भी उंगली तक नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उसके खिलाफ आए आर्बिट्रेशन के बाद इस मामले में 64 करोड़ रुपए जमा करवा दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग हिमाचल भवन सहित पर्यटन विकास निगम के 18 होटलों को बंद करने के अदालत के फैसले को लेकर सचेत है और इस मामले में सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। यह कदम कानूनी और राजनीतिक दोनों स्तर पर उठाए गए हैं। इसी का नतीजा है कि अदालत ने पर्यटन विकास निगम के सभी होटलों को फिर से चलने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में है और कांग्रेस की सरकार भी पूरी तरह मजबूत है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]