Home » Uncategorized » शामती बाईपास पर हवा में लटका पोकेलेन से लदा ट्राला, जानें कैसे बची चालक की जान

शामती बाईपास पर हवा में लटका पोकेलेन से लदा ट्राला, जानें कैसे बची चालक की जान

लाइव हिमाचल/सोलन: शहर के शामती बाईपास में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले पेश आ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम वीरवार सुबह करीब 3 बजे हुआ है। यहां पोकलेन मशीन से लोड एक ट्राला सड़क किनारे हवा में लटक गया। यह ट्रक पंचकूला से ओच्छघाट की तरफ पोकलेन मशीन लेकर जा रहा था। जैसे ही यह ट्रक शामती बाईपास के पास पहुंचा तो अचानक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और पैरापिट के ऊपर चढ़कर हवा में लटक गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। अगर यहां पैरापिट न होता तो कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। कई बार इस सड़क पर पेश आ रहे हादसों को लेकर स्थानीय लोग पीडब्ल्यूडी विभाग और जिला प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी कदम प्रशासन नहीं उठा पाया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]