



शिमलाः हिमाचल प्रदेश में रविवार को सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई. ये नजारा सिर्फ एक जगह का नहीं बल्कि 3 शहरों में ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को हाल बेहाल हो गया. मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ा. दोपहरी की धूप में ट्रैफिक पुलिसकर्मी कड़ी मशक्कत करते रहे. भाई दूज के त्योहार और छुट्टियों की वजह से कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर में भारी ट्रैफिक जाम लग गया. दीवाली पर घर आए लोगों के गुजरने के लिये सड़कें छोटी पड़ गईं. दीवाली पर लगातार छुट्टियां पड़ीं. जिसमें दूसरे शहरों में काम करने वाले लोग अपने-अपने घर पहुंचे. ट्रेनों में भारी भीड़ का नजारा तो था ही भाई दूज पर सड़कों पर भयंकर जाम के हालात बन गए. जाम से सिर्फ दिल्ली, मुंबई, गुड़गांव और बैंगलोर जैसे महानगर ही नहीं, बल्कि पहाड़ी शहर भी परेशान नजर आए. फेस्टिव सीजन में हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में जाम लग गया. दरअसल, भाई दूज पर कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर में 35 किलोमीटर तक बड़ा ट्रैफिक जाम लग गया. इस दौरान धूप एकदम चटख थी, लोग बेहद परेशान हो गए।
32 किलोमीटर का जाम
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रविवार को भैयादूज पर कई इलाकों में कुछ देर तक वाहन रेंगते नजर आए. इस दौरान कांगड़ा-जमानाबाद रोड, बस स्टैंड, मटौर चौक, कछियारी और 53 मील सहित कांगड़ा के संपर्क मार्गों में जाम की विकराल स्थिति बनी रही. इस दौरान तैनात पुलिस बल को भी सड़क जाम खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके साथ ही हमीरपुर शहर में जाम से वाहन चालक बेहद परेशान दिखे. जाम की वजह से रूट की बसें भी जाम में फंसी रही और रूट पर देरी से रवाना हो रही थीं. ऐसे में बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा।