Home » Uncategorized » झारखंड जाने के क्रम में गया एयरपोर्ट पर उतरे प्रधानमंत्री, NDA नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

झारखंड जाने के क्रम में गया एयरपोर्ट पर उतरे प्रधानमंत्री, NDA नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

झारखंड विधानसभा में चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गया एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरे। जहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के सहकारिता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार, बेलागंज के एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी सहित एनडीए गठबंधन के नेताओं ने स्वागत किया। बीजेपी नेताओं से मिलने के बाद प्रधानमंत्री झारखंड के गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सेना के विशेष विमान से रवाना हो गए। गढ़वा में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करने के उपरांत पुनः गया एयरपोर्ट पर आएंगे। जहां से अल्प विश्राम करने के उपरांत एक बार फिर झारखंड के रांची में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। रांची में चुनावी सभा संबोधित कर प्रधानमंत्री गया एयरपोर्ट पर आएंगे। जहां से पीएम इंडियन एयरलाइंस के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। जानकारी हो कि बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज में भी विधानसभा का उपचुनाव का प्रचार इन दिनों चल रहा है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]