Home » Uncategorized » रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को तीन दिन की पुलिस रिमांड…

रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को तीन दिन की पुलिस रिमांड…

धर्मशाला: अदालत ने एग्रीकल्चर प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्वत लेते पकड़े आरोपी पटवारी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया था। पटवार सर्कल अंबाड़ी तहसील नगरोटा बगवां में कार्यरत पटवारी कपिल देव को विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पटवारी ने मनोज कुमार से एग्रीकल्चर प्रमाण पत्र की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। इसकी शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़ा था, जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। उधर, एएसपी विजिलेंस बद्री सिंह ने बताया कि पटवारी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब सोमवार को दोबारा पटवारी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]