Home » Uncategorized » अब हिमाचल में होगी चट्टानों पर रिसर्च, बन रहा भारत का पहला जियो हेरिटेज डाइवर्सिटी पार्क…

अब हिमाचल में होगी चट्टानों पर रिसर्च, बन रहा भारत का पहला जियो हेरिटेज डाइवर्सिटी पार्क…

Oplus_131072

लाइव हिमाचल/धर्मशाला:  देश की पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में जल्द ही भारत का पहला जियो हेरिटेज डाइवर्सिटी पार्क बनने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, भागसूनाग से वाटरफॉल को जाने वाले रास्ते में 250 से 300 मिलियन यानी 30 करोड़ वर्ष पुरानी चट्टानों की पहचान की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने करीब साढ़े आठ लाख रुपये का बजट मंजूर किया है. इस परियोजना के तहत जियो हेरिटेज डाइवर्सिटी पार्क के साथ-साथ एक सेल्फी प्वाइंट और प्राचीन चट्टानों की जानकारी देने वाले सूचना पट्ट भी लगाए जाएंगे. चट्टानों को सुरक्षित रखने के लिए बाड़बंदी की जाएगी. धर्मशाला, मकलोडगंज और भागसूनाग में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. अब पर्यटक इन चट्टानों के जरिए भारत की भौगोलिक धरोहर को भी देख सकेंगे. जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान ने बताया कि जियो हेरिटेज डाइवर्सिटी पार्क के निर्माण को लेकर हाल ही में वन विभाग के साथ बैठक हुई है. अगले महीने वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की टीम के साथ निरीक्षण किया जाएगा. भागसूनाग मंदिर से भागसू वाटरफॉल को जाते समय रास्ते में फोल्डेबल चट्टानें पाई जाती हैं. जो करोड़ों वर्ष पुरानी हैं. इन चट्टानों में पत्थरों को एक-दूसरे से जोड़ने की प्रवृत्ति देखी गई है। इसके साथ ही इनमें सीमेंट के कण भी पाए गए हैं। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक एलएन अग्रवाल ने बताया कि इन चट्टानों पर रिसर्च स्कॉलर, छात्र और अन्य शोधकर्ता अध्ययन कर सकते हैं. इन चट्टानों की उत्पत्ति हिमालय के साथ हुई है, जिससे कई और रहस्यों का पता लगाया जा सकता है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]