Home » Uncategorized » Himachal News : मेले हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा : पठानिया

Himachal News : मेले हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा : पठानिया

चंबा : मेले हमारी गर्वमयी संस्कृति और सभ्यता का अहम हिस्सा हैं। ये हमारे समाज को एक सूत्र में पिरोए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे समाज को नई ऊर्जा मिलती है। यह कहना है विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का जो चुवाड़ी नगर के समीप कुठेढ गांव में आयोजित आठ दिवसीय नाग मंढ़ौर जात्र मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने इस दौरान विनतरू नाग एवं नाग मंढ़ौर की पूजा अर्चना की।

क्षेत्र में नाग पूजा का विशेष महत्व

इस अवसर पर विस स्पीकर ने मेला आयोजन समिति को 21 हजार की धनराशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की तथा मेला मैदान के विस्तार के लिए 5 लाख देने का भी ऐलान किया। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस क्षेत्र में नाग पूजा को अधिमान दिया जाता है। हर वर्ष विनतरू नाग प्रियूंगल गांव से तीसरी जात्र के दिन कुठेढ गांव में अपने भाई मंढ़ौर नाग से मिलने आते हैं। इस दौरान यहां आठ दिवसीय जात्र मेले का आयोजन किया जाता है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने लोक विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]