



शिमला : राजधानी में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले पांच दिनों में तीन छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दो मामलों में शिक्षकों पर स्कूल व कॉलेज परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। वहीं छेड़खानी की तीसरी घटना चौंका देने वाली है। छेड़खानी करने वाला एक आरोपित एचआरटीसी का चालक और दूसरा मैकेनिक है. वहीं पीड़िता एक निजी शिक्षण संस्थान की छात्रा है. उसकी शिकायत पर सुन्नी Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को आज तड़के गिरफ्तार कर लिया है. इनके विरुद्ध छेड़खानी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। 21 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बुधवार की शाम वह अपने संस्थान से सुन्नी के लिए शिमला से करसोग जाने वाली एचआरटीसी बस में सवार हुई थी. दोनों आरोपित बड़मन धार के पास इसी बस में चढ़े. पीड़िता के मुताबिक वह बस की आखिरी सीट पर बैठी थी, जहां कंडक्टर बैठता है. जब बस 18/2 नामक स्थान के पास पहुंची तो चमन प्रकाश आगे की सीट से उठा और उसके बगल में बैठ गया और उसका फोन नंबर व इंस्टा आईडी मांगने लगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने मना किया तो आरोपित उससे छेडख़ानी करने लगा. इसके बाद दूसरा आरोपित खेम राज आगे की सीट से उठा और उसके बगल में बैठ गया. खेम राज ने भी उसके साथ छेड़खानी व अश्लील हरकतें की. उनकी हरकतों से पीड़िता जोर से चिल्लाई और बस से उतरने के बाद सुन्नी पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपितों की शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवाया. आरोपित खेम राज एचआरटीसी बस में चालक है और वह घटना वाली बस में यात्री बनकर सफर कर रहा था. दूसरा आरोपी चमन प्रकाश एचआरटीसी की वर्कशॉप में मैकेनिक के पद पर कार्यरत है. खेम राज मंडी जिला के करसोग और चमन प्रकाश शिमला के सुन्नी का निवासी है. दोनों आरोपित शादीशुदा हैं. इन पर अब निलंबन की तलवार लटक गई है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 78(2), 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों आरोपित एचआरटीसी के कर्मचारी हैं और गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।