Home » Uncategorized » 3 साल में 21000 करोड़ बढ़ गया राज्य सरकार का कर्ज, नहीं दे पा रही कर्मचारियों की सैलरी

3 साल में 21000 करोड़ बढ़ गया राज्य सरकार का कर्ज, नहीं दे पा रही कर्मचारियों की सैलरी

Himachal Pradesh Govt Employees Salary: हिमाचल प्रदेश के 2 लाख सरकारी कर्मचारी और डेढ़ लाख पेंशनर परेशान हैं. आज 4 तारीख है, लेकिन अब तक उनकी सैलरी और पेंशन आई नहीं है. हालात ये हैं कि कम आय वाले सरकारी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट खाली हो चुके हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है कि सरकारी कर्मियों के वेतन पर असर पड़ रहा है, जिसकी वजह से कर्मचारियों में रोष है. माना जा रहा है कि कर्मचारियों को वेतन के लिए 5 सितंबर तक का इंतजार करना होगा. हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट की चर्चा इन दिनों पूरे देश भर में हो रही है. ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि राज्य में ऐसा आर्थिक संकट पैदा क्यों हो गया है? लेकिन, सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या हिमाचल प्रदेश दिवालिया होने वाला है और इसकी वजह क्या मुफ्त वाली योजनाएं है? अब हिमाचल प्रदेश सरकार के पास विकल्प क्या है ?

90 हजार करोड़ से ज्यादा के घाटे में चल रही सरकार

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आर्थिक हालात ठीक होने की बात कह रहे हैं, लेकिन सैलरी कब मिलेगी ये नहीं बता पा रहे. हिमाचल में करीब 2 लाख सरकारी कर्मचारी और डेढ़ लाख के करीब पेंशनर हैं. अभी तक महीने के 31 या पहली तारीख को वेतन आ जाता था, जो 4 तारीख तक भी नहीं मिल पाई है. सरकार 90 हजार करोड़ से ज्यादा के घाटे में चल रही है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि गारंटियों का बहुत बड़ा हाथ रहा है. सत्ता हासिल करने के लिए झूठे वादे किए गए और खटाखट स्कीम की पोल खुल गई.

क्या दिवालिया हो जाएगा हिमाचल प्रदेश?

Leave a Comment

[democracy id="1"]