



ऊना : आईएसबीटी ऊना में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह ऊना बस स्टैंड में एक अज्ञात व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।