



मंडी : श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में शनिवार देर रात कुछ बाहरी लोग शराब पीकर घुस गए और गाड़ी में लाउड म्यूजिक लगा हुडदंग मचाने लगे। इस दौरान यहां टहल रहे दो प्रशिक्षु डॉक्टरों ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो यह हुडदंगी इनके साथ उलझ पड़े। प्रशिक्षु डॉक्टरों ने इनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया जिस दौरान एक प्रशिक्षु डॉक्टर के हाथ में मामूली चोट भी लगी है और इसी दौरान गाड़ी का शीशा भी टूट गया। शोर मचता देख अन्य प्रशिक्षु डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन इतने में सभी गाड़ी को वहीं पर छोड़कर मौके से फरार हो गए लेकिन एक हुडदंगी गाड़ी में ही रह गया। इतने में बल्ह थाना पुलिस की टीम और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि हुड़दंग मचाने वाले कहीं से शराब पीकर आए और यहां हुडदंग मचाने लग गए। इन हुड़दंगियों में यहीं का एक वार्ड बॉय और एक स्टाफ नर्स का पति भी शामिल है। प्रिंसिपल डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस से मेडिकल कॉलेज कैंपस के पास सुरक्षा को बढ़ाने का निवेदन भी किया गया है। इसके साथ ही कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर न घटे।