Home » Uncategorized » आगरा में नेशनल थाई बॉक्सिंग में छाए बीएल स्कूल कुनिहार सोलन के छात्र….

आगरा में नेशनल थाई बॉक्सिंग में छाए बीएल स्कूल कुनिहार सोलन के छात्र….

Oplus_131072

सोलन: आगरा में सम्पन्न हुई 9वीं नेशनल थाई बॉक्सिंग
प्रतियोगिता में बीएल स्कूल कुनिहार के छात्र तेजस ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मैडल हासिल कर जिला सोलन व प्रदेश का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 18 राज्यों से करीब 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता बीएल स्कूल कुनिहार से पांच खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग कोच समुल संगमा व राकेश कुमार अध्यक्ष वेटरन स्पोर्ट्स विंग सोलन के मार्ग दर्शन
में उत्तर प्रदेश आगरा में इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जंहा हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधत्व करते हुए इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बीएल के छात्र तेजस ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मैडल हासिल किया। तेजस की इस सफलता पर विद्यालय सहित कुनिहार क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Leave a Comment