



हमीरपुर : सोशल मीडिया के लिए रिल्स बनाने का लोगों में काफी क्रेज है. युवाओं में वीडियो बनाने के लिए होड़ मची हुई है, लेकिन रिल्स के चक्कर में लगातार हादसे भी हो रही हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. यहां पर रिल्स बनाने के चक्कर में एक लड़की की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, हमीरपुर शहर के वार्ड – 2 रामगली में सोमवार शाम को यह घटना पेश आई. नेपाली मूल की 14 साल की लड़की की मौके पर ही मौत हो गई हैं, जबकि एक अन्य शख्स घायल हो गया. लाल बहादुर अपने परिवार के साथ वार्ड नंबर-2 में किराये पर रहते हैं. यहा पर उनका परिवार भी साथ रहता है. सोमवार शाम को उनकी बेटी तारा कुमारी घर की छत पर मोबाइल फोन से रिल्स बना रही थी. इस दौरान वह छत के करीब से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आ गई और फिर झटके के साथ छत से नीचे गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान नेपाली मूल के 35 वर्षीय गोपाल को भी करंट लगा और वह भी डंगे से काफी नीचे जाकर गिर गए. उनके सिर में गहरी चोटें आई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. तारा कुमारी और गोपाल को मेडिकल कालेज हमीरपुर में लाया गया था, जहां तारा को मृत घोषित कर दिया और घायल गोपाल का उपचार चल रहा है.मंगलवार को तारा के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही हमीरपुर के एसडीएम मनीष सोनी मौके पर पहुंचे तथा पूरी घटना का जायजा लिया गया. उन्होंने प्रशासन की ओर से लाल बहादुर के परिवार को 25 हजार रुपये फौरी राहत दी है. एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर, एएसपी राजेश शर्मा और थाना प्रभारी ललित महंत टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे थे. फिलहाल, करंट लगने से मौत पर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं. जांच में बिजली विभाग की लापरवाही होने पर भी मामला दर्ज हो सकता हैं।